द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां वैशाली की लोजपा सांसद वीणा देवी के प्रतिनिधि पर जानलेवा किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पहले बदमाशों ने सांसद प्रतिनिधि के घर का दरवाजा खोलने के लिए बेल बजाया। इसके बाद जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला अपराधियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी।
बाइक सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि घटना मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र के सहिला रामपुर गांव की है। यहां बुधवार सुबह वैशाली सांसद वीणा देवी के प्रतिनिधि अनीश कुमार पर अपराधियों ने जानलेवा किया है। हमलावरों ने घर में घुसकर उनपर अंधाधुंध फायरिंग की। इस वारदात को बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया है। बहरहाल, इस हादसे में सांसद प्रतिनिधि बाल-बाल बच गए। लेकिन गोलीबारी की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची घटना पर पहुंची। इसके बाद मामले की छानबीन में जुट गई।
CCTV फुटेज आया सामने
वहीं, घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि कैसे 2 बाइक सवार बदमाश सांसद प्रतिनिधि के घर पहुंचे और उनके घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। इसके बाद एक बदमाश दरवाजे पर पर लगी घंटी बजाता है। इस दौरान दूसरा बदमाश निगरानी कर रहा होता है। फिर जैसे ही दरवाजा खुलता है, बदमाश अनीश कुमार पर फायरिंग करना शुरू कर देते हैं।