logo

बिहार में बेटियों को मिलने वाला है 50 हजार का तोहफा, शिक्षा विभाग ने की तैयारी

wefedf.jpg

द फॉलोअप डेस्क

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की बेटियों के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आए हैं। राज्य की लगभग 5 लाख लड़कियों को मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत 50-50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। इसके लिए बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 

इस योजना से मिलेगी मदद
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य सरकार स्नातक पास लड़कियों को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। इस योजना का लाभ उन लड़कियों को मिलेगा, जिनका रिजल्ट राज्य के विश्वविद्यालयों ने अपलोड किया है। अब तक 2024 में सबसे अधिक रिजल्ट जारी किए गए हैं। शिक्षा विभाग ने यह भी बताया कि आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। 

रिजल्ट सत्यापन के बाद जारी होगी राशि
वहीं, छात्राओं को रिजल्ट के सत्यापन के बाद राशि जारी की जाएगी। इस बार मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत सबसे अधिक लड़कियों ने स्नातक की परीक्षा पास की है। इसकी वजह से विश्वविद्यालयों ने भी रिकॉर्ड संख्या में रिजल्ट अपलोड किए हैं। यह सफलता शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा सत्र को पटरी पर लाने के लिए उठाए गए कदमों का परिणाम है। 

राशि में की गई बढ़ोत्तरी
बता दें कि मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना की शुरुआत 2018 में की गई थी, तब हर छात्रा को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती थी। लेकिन साल 2021 में राज्य सरकार ने इसे बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया। तब से अब तक 3.77 लाख छात्राओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है। इसके साथ ही कुल 1889.50 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं। अब तक दी जा चुकी है 2600 करोड़ की राशि
बताया जा रहा है कि अब तक इस योजना के तहत लगभग 2600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि बांटी जा चुकी है। इस बार सबसे ज्यादा छात्राओं को सहायता मिलेगी, क्योंकि इस साल कई विश्वविद्यालयों ने लम्बे समय से लटके रिजल्ट घोषित किए हैं। विशेष रूप से मगध विश्वविद्यालय और जेपी विश्वविद्यालय में वर्षों से रुके रिजल्ट अब जारी हो गए हैं। ऐसे में इस योजना के तहत मिलने वाली सहायता से लड़कियों को और उनकी उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। 
 

Tags - Bihar Government Education Department Scheme Rs 50 Thousand Bihar News Latest News Breaking News