logo

बिहार में ठंड का कहर, रसोइया और रेल यात्री की मौत; स्कूल में छात्रा हुई बेहोश

rerhrdh.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में शीतलहर का तांडव जारी है। नये साल की शुरूआत के साथ ही मौसम में आए बदलाव की वजह से ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान में जबरदस्त गिरावट आई है, इस वजह से कई जिलों में शीत दिवस का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस भीषण ठंड में कई मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से कुछ असमय मौत का कारण ठंड को माना जा रहा है। इस दौरान ठंड के कारण किसी ने चलती ट्रेन में ही दम तोड़ दिया, तो कोई अन्य अपनी रोज़मर्रा के कामकाज करते हुए  ठंड का शिकार बना। 

पूर्णिया में रसोइया ने तोड़ा दम
पूर्णिया जिले के बड़हराकोठी प्रखंड में स्थित कन्या मध्य विद्यालय की 35 वर्षीय रसोइया ममता देवी ने ठंड लगने के कारण दम तोड़ दिया। बता दें कि ममता देवी पिछले 10 सालों से स्कूल में रसोइया के तौर पर काम कर रही थीं। घर पर ठंड से पीड़ित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद विद्यालय में शोकसभा आयोजित की गई। साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।ट्रेन में मिला यात्री का शव
वहीं, मोतिहारी जिले में हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री का शव बरामद किया गया। यह शव ट्रेन के एक डिब्बे में पड़ा था, लेकिन पहचान के लिए कोई दस्तावेज़ नहीं मिला। ऐसा लग रहा है कि यात्री की मौत ठंड की वजह से हुई होगी, हालांकि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा।

स्कूल में ही बेहोश हुई छात्रा
ठंड का असर भागलपुर में भी देखने को मिला है। यहां एक सरकारी स्कूल में क्लास के अंदर ही एक छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। बताया जा रहा है कि पारा 5 डिग्री तक पहुंचने के बाद स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए यह दिन बेहद कठिन साबित हुआ। स्कूल में घबराहट फैल गई और छात्रा को तुरंत अस्पताल भेजा गया। फिलहाल, शिक्षा विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है। अब यह देखा जा रहा है कि ठंड के कारण बच्चों की तबीयत पर और कितनी असर पड़ सकता है। इस कारण बिहार के 31 जिलों में मौसम विभाग ने कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। इसका कारण है कि ठंड की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। यह खतरनाक ठंड नागरिकों के लिए गंभीर खतरे की घंटी बन गई है, जिसे देखते हुए सभी को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।


 

Tags - Cold wreaks 2 died Cook and Railway Passenger Girl Fainted in School Bihar News