logo

सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा आज भागलपुर में, 1234.25 करोड़ की 141 योजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास

लगूो2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा पर पहुंच रहे हैं। सीएम 1234.25 करोड़ रुपए की 141 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा सबौर प्रखंड के बहादुरपुर के इंटर स्तरीय विद्यालय के खेल मैदान में CM नीतीश 1087.41 करोड़ रुपए की 83 योजनाओं का उद्घाटन और 146.84 करोड़ रुपए की 58 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 


योजनाओं का उद्घाटन

नगर विकास और आवास विभाग (स्मार्ट सिटी भागलपुर की 18), भवन निर्माण विभाग की 6, पथ निर्माण विभाग की 01, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, योजना एवं विकास विभाग की 02, लघु जल संसाधन विभाग की 11, श्रम संसाधन विभाग और बिहार राज्य भवन निर्माण लिमिटेड की 2, पंचायती राज्य विभाग एवं योजना विभाग की 01, ग्रामीण विकास विभाग की 32, स्वास्थ्य विभाग की 01, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग और बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की 01, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की 1, कृषि विभाग का 5 और पुलिस भवन निर्माण निगम की 02 योजनाओं को मिलाकर कुल 83 योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।


योजनाओं का शिलान्यास
भवन निर्माण विभाग की 2, नगर विकास एवं आवास विभाग (स्मार्ट सिटी लिमिटेड भागलपुर) की 01, स्वास्थ्य विभाग की 3, ग्रामीण विकास विभाग की 35, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, योजना एवं विकास विभाग की 3, समाज कल्याण विभाग, योजना एवं विकास विभाग की 01, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम 10 और शिक्षा विभाग की एक योजना को मिलाकर कुल 58 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।