द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज मुजफ्फरपुर जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरपुर की जनता को 500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान सुबह 10:40 बजे सीएम नीतीश सड़क मार्ग से रामदयालुनगर पहुंचे, जहां उन्होंने मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद वह दिघरा रामपुर साह पहुंचे, जहां प्रस्तावित रिंग रोड का भी निरीक्षण किया। इसके बाद करीब 11:15 बजे सीएम ने मुशहरी प्रखंड के नरौली गांव का रुख किया, जहां उन्होंने 30 करोड़ रुपये की लागत से बने आश्रय स्थल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने बिंदा पंचायत में मॉडल पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन, मनरेगा पार्क और हेल्थ वेलनेस सेंटर का मुआयना भी किया।
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार का यह दौरा करीब साढ़े चार घंटे तक जारी रहेगा। उनके आगमन के मद्देनज़र जिलेभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान 1500 पुलिस जवान और अधिकारियों की तैनाती की गई है।