logo

CM नीतीश ने पटना में शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा मंत्री को दिए सख्त निर्देश

6yu65.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस मौके पर सक्षमता परीक्षा में सफल हुए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। कार्यक्रम में डिप्टी CM सम्राट चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और कई अन्य मंत्री तथा नेता भी मौजूद थे। 

CM ने किया शिक्षा मंत्री को खड़ा 
इस दौरान CM नीतीश ने अपने भाषण के बीच शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को उनके सीट से खड़े होने के लिए कहा। हालांकि, पहले तो मंत्री खड़े नहीं हुए, फिर CM ने थोड़े सख्त अंदाज में उन्हें तुरंत खड़ा होने को कहा। इसके बाद मंत्री अपनी कुर्सी से खड़े हुए और मुख्यमंत्री ने उन्हें निर्देश दिया कि वे अपने विभाग में काम को सही तरीके से करवाएं। शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र
वहीं, इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कुल 100 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इनमें पटना, भोजपुर, जहानाबाद, वैशाली और सारण जिलों के 20-20 नियोजित शिक्षक शामिल थे। CM ने बताया कि राज्य सरकार ने इन शिक्षकों को सरकारी शिक्षक बनने का मौका दिया है। पहली सक्षमता परीक्षा में 1.87 लाख शिक्षक सफल हुए, वहीं दूसरी परीक्षा में 66 हजार शिक्षक पास हुए। 

कितने शिक्षकों की हो चुकी है बहाली
CM ने आगे कहा कि 28 हजार नियोजित शिक्षक पहले ही बीपीएससी परीक्षा पास कर स्थायी शिक्षक बन चुके हैं। साथ ही भविष्य में भी सक्षमता परीक्षा के माध्यम से अधिक शिक्षकों की बहाली की जाएगी। अब तक 66,800 शिक्षक और 42,918 हेडमास्टर की बहाली हो चुकी है, जिससे सरकारी शिक्षकों की कुल संख्या 5.80 लाख तक पहुंच चुकी है। 

CM ने दिया अधिकारियों को निर्देश
मुख्यमंत्री ने इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सफल शिक्षकों को उनके संबंधित जिलों में जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में महिलाओं की स्थिति में सुधार की बात करते हुए आरजेडी शासन काल के दौरान महिलाओं की दुर्दशा की याद दिलाई और बताया कि अब महिलाएं खुश हैं और बड़ी संख्या में बहाली की जा रही है।

Tags - Patna CM Nitish Kumar Appointment Letters Education Minister Bihar News Latest News Breaking News