logo

CM नीतीश ने नवादा को प्रगति यात्रा में दी कई सौगात, बाईपास से लेकर मेडिकल कॉलेज तक शामिल

दकगक.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपनी प्रगति यात्रा के तहत नवादा जिले का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी और अन्य नेता भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने नवादा के विकास के लिए कई अहम योजनाओं की घोषणा की। 

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि नवादा जिले में अब तक हर तरह के काम कराए जा चुके हैं। साथ ही कुछ नए विकास कार्य भी जल्द शुरू होंगे। रजौली के रोह और गोविंदपुर प्रखंडों को जोड़ने वाली सड़क पर सकरी नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा हिसुआ-नवादा-जमुई राज्य उच्च पथ पर नवादा बाईपास और एक ROB का निर्माण भी किया जाएगा। नवादा में बहुद्देशीय प्रेक्षागृह, पकड़ीबरावां अंचल में ग्रिड सब-स्टेशन और रजौली अनुमंडल में डिग्री कॉलेज की स्थापना भी की जाएगी।

सीएम ने बताया कि नवादा नगर परिषद के 44 वार्डों में से 27 वार्डों में गंगाजल आपूर्ति की जाएगी। इसके साथ ही रजौली, हिसुआ, नरहट, गोविंदपुर, सिरदल्ला, और अकबरपुर प्रखंडों में नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा। रजौली में औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जाएगा। इसके साथ ही नगर पंचायत रजौली में स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा नवादा शहर में सिटी सर्विलांस के लिए नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान यह भी स्पष्ट किया कि नवादा में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना के लिए जमीन की पहचान जल्द ही की जाएगी, और इसके लिए पटना से एक टीम भेजी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के हर क्षेत्र में विकास कार्य जारी है। आगे और तेजी से काम किए जाएंगे।

Tags - Nawada CM Nitish Kumar Pragati Yatra Developmental Projects Bihar News Latest News Breaking News