द फॉलोअप डेस्क
बिहार पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन बेटिंग ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो भारत और नेपाल में सट्टेबाजी के जरिए लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर रहा था। इस गिरोह के 24 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें 10 भारतीय और 14 नेपाली नागरिक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए गए हैं। इनमें ठगी के ठोस दस्तावेज भी शामिल हैं।एजेंट्स से साधा संपर्क
मामले के संबंध में नेपाल पुलिस के अधिकारियों से जानकारी मिली है। इसके मुताबिक, इन आरोपियों ने एक ऑनलाइन बेटिंग एप के जरिए 304 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया है। इनका मुख्यालय काठमांडू में था, जहां से पूरे भारत और नेपाल में पैसे का लेन-देन किया जा रहा था। इसके साथ ही जांच में यह भी सामने आया है कि अपराधियों ने ठगी करने के लिए 8 से ज्यादा ऑनलाइन बेटिंग साइट्स का इस्तेमाल किया था। भारत में आरोपियों ने सट्टेबाजी के लिए व्हाट्सएप के जरिए एजेंट्स से संपर्क साधा था।कई राज्यों के लोग हैं शामिल
वहीं, इसे लेकर नेपाल पुलिस के DSP काजी कुमार आचार्य ने जानकारी दी कि गिरोह के सदस्य ललीतपुर महानगरपालिका के वार्ड नंबर 2 सानेपा स्थित 2 किराए के मकानों में सट्टेबाजी का धंधा चला रहे थे। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भारत के विभिन्न राज्यों से संबंधित लोग शामिल हैं। इनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के लोग शामिल हैं।