logo

महाशिवरात्रि पर पटना के ट्रैफिक प्लान में बदलाव, इन रास्तों पर नहीं चलेंगे वाहन; जानिए क्या होगा रूट

shiv4.jpg

द फॉलोअप डेस्क
महाशिवरात्रि के अवसर पर राजधानी पटना में ट्रैफिक प्लान में बड़े बदलाव किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यह कदम शिव बारात और शिव मंदिर में पूजा करने के लिए आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए उठाया गया है। खासकर, राजाबाजार स्थित खाजपुरा के शिव मंदिर में हर साल भव्य आयोजन होता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। 

वाहनों के रूट में बदलाव
इस आयोजन को लेकर खाजपुरा शिव मंदिर की ओर वाहनों के परिचालन रूट में बड़ा बदलाव किया गया है। एंबुलेंस और अग्निशमन विभाग के वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों को शिव मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस दौरान बेली रोड से पश्चिम से पूर्व की ओर जाने वाले ऑटो और व्यावसायिक वाहन जगदेव पथ मोड़ तक जाएंगे। यहां से वे दाहिने मुड़कर जगदेव पथ रोड से बीएमपी मोड़ होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा दीघा, राजीव नगर और एजी कॉलोनी जाने वाले वाहन जगदेव पथ मोड़ से बाएं मुड़कर वीएल मॉल के समानांतर भीतरी मार्ग से डायवर्ट होंगे और आशियाना-दीघा रोड होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। 

फ्लाईओवर के नीचे से नहीं चलेंगी गाड़ियां
इसके अलावा दोपहर 3:00 बजे से राजा बाजार फ्लाईओवर के नीचे से गाड़ियां नहीं चलेंगी। रुकनपुरा से चिड़ियाखाना जाने वाली नगर सेवा और सिटी बसें फ्लाईओवर के ऊपर से संचालित होंगी। दीघा से एयरपोर्ट और सगुना से राजा बाजार की ओर जाने वाले वाहन चालक भी परिवर्तित मार्ग से जाएंगे। राजा बाजार फ्लाईओवर के नीचे डुमरा चौकी से जगदेव पथ तक वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा।

इस बीच नेहरू पथ से जगदेव पथ मोड़ होते हुए हवाई अड्डा, आयकर गोलंबर और पटना जंक्शन की ओर जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। वे फुलवारी शरीफ होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। इस ट्रैफिक बदलाव का उद्देश्य महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

Tags - Patna Mahashivratri Changed Routes Traffic Plan Jharkhand News Latest News Breaking News