द फॉलोअप डेस्कः
राजगीर महोत्सव के पहले दिन शनिवार को प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल पहुंचे थे। वह पहली बार बिहार आए थे। उनके कार्यक्रम में दर्शकों की भीड़ इतनी बेकाबू हुई की संभालने के लिए प्रशासन के पसीने छूट गए। जुबिन नौटियाल के गाने सुनने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। युवाओं की भीड़ ज्यादा थी। कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू हो गयी थी। लोग प्रशासन अधिकारियों की गाड़ी के ऊपर चढ़ गए। सुरक्षा के लिए बनाए गए टावर पर भी लोग चढ़ गए। भीड़ ने जमकर कुर्सिया भी तोड़ी। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुई और कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा।
जुबिन नौटियाल को देखने के लिए बेकाबू दिखे लोग
शनिवार को गायक जुबिन नौटियाल को देखने व सुनने के लिए लोग बेकाबू दिखाई दिए। उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था तक को ध्वस्त कर दिया। लोगों की भीड़ ने प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी तक को नहीं छोड़ा। कुछ लोग तो जहां जगह मिला वहीं चढ़ गए। साउंड सिस्टम, बैरिकेडिंग सभी जगहों पर दर्शकों का कब्जा था. पंडाल की क्षमता से कई गुना ज्यादा लोग पंडाल के बाहर भी दिखाई दिए।
वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिनकी ड्यूटी लगाई गई थी वे भीड़ के आगे बेबस दिखे थे। लोग अधिकारियों की गाड़ी, साउंड बॉक्स, बैरिकेडिंग पर चढ़ रहे थे आपस में धक्कामुक्की कर रहे थे लेकिन ड्यूटी पर तैनात अधिकारी और पुलिस के जवान इन्हें ऐसा करने से नहीं रोक रहे थे। दर्जनों कुर्सियां टूटी मगर पुलिस चुप चाप रही यदि पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आगे आती तो भीड़ और बेकाबू हो सकती थी।