रांची
असम के गुवाहाटी में आयोजित जोनल लेवल बैंड प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में पीएम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा, पूर्वी सिंहभूम की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं ब्रास बैंड बालक वर्ग प्रतियोगिता में संत जेवियर स्कूल, लुपुंगुटु ,चाईबासा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। विजेता पीएम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पटमदा, पूर्वी सिंहभूम की टीम गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में होने वाली परेड में शामिल होगी।
बता दें कि झारखंड राज्य से जोनल बैंड प्रतियोगिता में 2 वर्गों (पाइप बैंड एवं ब्रास बैंड) में 4 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें 5 मिनट बालक वर्ग में कैरीले स्कूल, धुर्वा (पाइप) एवं बालिका वर्ग में पीएम केपी पत्तामुंडा, पूर्वी सिंहभूम, (ब्रास), बालक वर्ग में संजीवन स्कूल, लुकिंग गुड्डू, चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम एवं ब्रास बैंड बालिका वर्ग में जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय खूंटी की टीम ने भाग लिया था। इन टीमों को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा एक माह का बैंड प्रशिक्षण खेल गांव में कराया गया था। जिन में सिख रेजीमेंट एवं पंजाब रेजिमेंट, रामगढ़ के बैंड प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया। जोनल बैंड प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि क रूप में गुवाहाटी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नानी गोपाल महानता और समग्र शिक्षा मिशन (असम) के निदेशक डॉ ओम प्रकाश शामिल हुए।
जोनल बैंड प्रतियोगिता में झारखण्ड की जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माननीय मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद दि. तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग समेत शारीरिक शिक्षा एवं खेल कोषांग, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के सदस्यों एवं शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। झारखंड के इस जीत में बैंड प्रशिक्षण शिविर के प्रबंधक चंद्र देव सिंह, बैंड मास्टर प्रेम राणा, अनीस अली, वीर सिंह थापा, कुशल कुमार, संतोष कुमार, सारो हंसदा, आयशा तिर्की ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।