logo

"एक सबूत दो और 2 मिनट में परीक्षा रद्द का फैसला लेगी सरकार" 70वीं BPSC विवाद पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

BPSC7.jpg

द फॉलोअप डेस्क, बिहार 

बिहार में BPSC विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। 70वीं BPSC रद्द की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार पटना के गर्निबाग मैदान में धरने पर बैठे हैं। इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का BPSC रद्द की मांग पर बड़ा बयान आया है। सम्राट चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि अगर BPSC पेपर लीक का कोई एक ठोस प्रमाण दे तो सरकार 2 मिनट में फैसला लेगी कि परीक्षा रद्द करना है या नहीं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी दिल्ली में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बोल रहे थे। 

अब तक पेपर लीक के कोई प्रमाण नहीं मिले 
सम्राट चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस में आगे कहा कि अब तक जो जांच हुई, उसमें पेपर लीक का कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान एक सेंटर पर कुछ मामले आये और उसे संज्ञान में लेते हुए सेंटर को रद्द भी किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं मंगलवार को जनता दरबार लगाता हूं। जनता दरबार का दरवाजा सबके लिए खुला है। किसी व्यक्ति के पास एक भी सबूत है तो वह जनता दरबार में मुझे दे। अगर पेपर लीक के प्रमाण सत्यापित हो गए तो सरकार 2 मिनट में फैसला लेगी कि परीक्षा रद्द करना है या नहीं। 

परीक्षा रद्द की मांग पर छात्रों का आंदोलन जारी 
बता दें कि बिहार में आयोजित 70वीं BPSC परीक्षा के बाद छात्रों ने पेपर लीक के गंभीर आरोप लगाए। छात्रों का दावा है कि 70वीं BPSC में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्र पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि परीक्षा में प्रश्न पत्र देरी से बांटे गए। इतना ही नहीं कुछ प्रश्न पत्रों के सील भी टूटे हुए थे। ऐसे में छात्र परीक्षा रद्द कर दुबारा से कराने की मांग कर रहे हैं। छात्रों की इस मांग के बीच उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उन्हें चुनौती देते हुए कह दिया कि एक भी सबूत मिल जाए तो परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।

Tags - bihar bpsc newsdeputy cm samrat chaudhary bihar cm nitish kumarbihar hindi news