द फॉलोअप डेस्क
बिहार के सुपौल जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक बीपीएससी शिक्षिका ने स्कूल छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी रचा ली। जब उसके पिता ने पुलिस में प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, तो शिक्षिका ने एक वीडियो जारी कर अपने परिवार के सदस्य और स्थानीय मुखिया पर गंभीर आरोप लगाए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
इस वायरल वीडियो में शिक्षिका खुशी कुमारी ने खुद बताया कि वह दरभंगा जिले की रहने वाली हैं और सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कामत किशनगंज में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी शादी को अपनी मर्जी से बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की। शिक्षिका ने कहा कि उनके पति गौतम सिंह पर अपहरण का गलत आरोप लगाया जा रहा है, जबकि शादी पूरी तरह उनकी इच्छा से हुई है। वहीं, स्कूल के एचएम अशोक कुमार ने बताया कि शिक्षिका की शादी के बारे में जानकारी मिल रही है, लेकिन वह फिलहाल छुट्टी पर हैं।
वीडियो में खुशी कुमारी ने कहा कि 28 फरवरी को उसने अपने प्रेमी गौतम सिंह के साथ शादी कर ली और वह अब अपने पति के साथ खुश है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है और यह शादी उनके परिवार के बिना किसी दबाव के हुई है। वीडियो में गौतम सिंह भी दिखाई दे रहे हैं और खुशी के बयान को सहमति देते हुए कुछ बातें कहते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।