logo

BPSC : जून के अंत में ले ली जाएगी BPSC पीटी Exam...पेपर लीक के बाद पहली परीक्षा हो गई रद्द  

BPSC_UPLOAD.jpg

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के पीटी के पेपर लीक के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है । जहां एक तरफ पेपर लीक मामले में कई अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है वहीं दूसरी ओर अभ्यर्थियों में अपने भविष्य की चिंता बनी हुई है। आयोग पर दबाव है कि परीक्षा जल्द ली जाए, इसलिए परीक्षा जून के आखिरी सप्ताह में ली जा सकती है। बता दें कि परीक्षा वर्तमान तरीके से ही ली जाएगी। 

बरसात आने के पहले ले ली जाएगी परीक्षा
BPSC के सचिव जिऊत सिंह से बताया कि बरसात का समय आने के पहले परीक्षा ले ली जाएगी, क्योंकि बारिश के समय खास तौर से दक्षिण बिहार में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि जून के अंत में परीक्षा ले ली जाएगी।
कई बार बढ़ाईं गई है परीक्षा तिथि
कई बार BPSC ने PT परीक्षा की तिथियां बढ़ाईं है।  कभी दिसंबर, जनवरी तो कभी अप्रैल तब जाकर मई में परीक्षा ली गई। इस बार छह लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन दिया था, इसलिए आयोग को कभी सेंटर तलाश करने में तो कभी अन्य परीक्षाओं की वजह से तिथियां बढ़ानी पड़ीं थी। इस बीच सीटों की संख्या भी बढ़ती रही। शुरूआत में सीटों की संख्या 555 थी जो अंत तक बढ़कर 802 हो गई।