द फॉलोअप डेस्क
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (70वीं सीसीई) प्रारंभिक परीक्षा की अंतरिम ऑन्सर की जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने BPSC 70वीं CCE प्रारंभिक परीक्षा दी थी, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑन्सर की देख सकते हैं।
बता दें कि आयोग ने BPSC 70वीं CCE प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को आयोजित की थी। साथ ही पटना के परीक्षार्थियों के लिए पुन: 4 जनवरी 2025 को परीक्षा का आयोजन किया गया था। आयोग के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, अभ्यर्थी 16 जनवरी 2025 तक अंतरिम ऑन्सर की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियों की समीक्षा के बाद अंतिम ऑन्सर की जारी की जाएगी, जिसके आधार पर परिणाम तैयार होंगे।क्या है आधिकारिक नोटिस का मुख्य अंश
70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगी परीक्षा 13.12.2024 को राज्य के 911 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बापू परीक्षा परिसर केंद्र के लिए पुन: परीक्षा 4.01.2025 को 22 परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई। दोनों प्रश्न पत्रों की अंतरिम ऑन्सर की प्रकाशित करते हुए, अभ्यर्थियों से 16.01.2025 तक आपत्ति दर्ज कराने का अनुरोध किया गया है।
ऐसे चेक करें BPSC 70वीं CCE प्रारंभिक परीक्षा की ऑन्सर की
*आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
*होमपेज पर “13.12.2024 और 4.01.2025 को आयोजित संयुक्त 70वीं प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा की ऑन्सर की पर आपत्ति आमंत्रण” लिंक पर क्लिक करें।
*नया पेज स्क्रीन पर खुल जाएगा।
*अंतरिम ऑन्सर की देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करें।
*यदि आवश्यक हो, तो ऑन्सर की पर आपत्ति दर्ज करें।
*आधिकारिक नोटिस और ऑन्सर की देखने के लिए वेबसाइट पर क्लिक करें।
*अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।