द फॉलोअप डेस्क
बिहार में BPSC अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार जारी है। वे अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। जानकारी हो कि करीब 2 महीनों से ये अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में अपनी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को इन अभ्यर्थियों ने सड़कों पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया। अब उनका दावा है कि मंगलवार यानी आज इससे भी ज्यादा संख्या में लोग आंदोलन का हिस्सा बनेंगे।
खान सर और गुरु रहमान कर रहे समर्थन
जानकारी हो कि इस आंदोलन को मशहूर शिक्षक खान सर और गुरु रहमान का भी समर्थन प्राप्त है। सोमवार को भी खान सर प्रदर्शनकारियों के साथ दिखाई दिए थे। आंदोलनकारी पटना के गर्दनीबाग इलाके में एकत्रित हो चुके हैं। ऐसे में खान सर का कहना है कि जब तक आयोग और सरकार उनकी मांगें नहीं मानते, यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा। हालांकि, पुलिस प्रशासन भी इस प्रदर्शन को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। एहतियातन इंतजाम कर लिए गए हैं ताकि अभ्यर्थी धरना स्थल से बाहर न जा सकें। खान सर ने यह भी कहा था कि छात्रों की संख्या हर दिन बढ़ेगी और यह आंदोलन अब और अधिक तेज होगा।
परीक्षा रद्द करने की है मांग
मालूम हो कि BPSC द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) 13 दिसंबर 2024 को विवादों में घिरी थी, जब परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के आरोप लगे थे। हालांकि सरकार ने इन आरोपों को नकारते हुए पटना के एक केंद्र पर पुनः परीक्षा आयोजित कराई थी। इस विवाद के बावजूद BPSC ने 23 जनवरी को परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि 13 दिसंबर की परीक्षा को रद्द किया जाए।