द फॉलोअप डेस्कः
समस्तीपुर के एल्यूमीनियम फैक्ट्री में बुधवार दोपहर बॉयलर फट गया। जिससे एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 3 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल है। एक मजदूर के मलबे में दबे होने की सूचना मिल रही है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची। साथ ही एक टीम घटनास्थल पर भी पहुंची है, जहां जांच पड़ताल जारी है। घटना वैनी थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री की बताई जा रही है।
सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने बताया कि समस्तीपुर जिले के वैनी थाना के पास एक अल्युमिनियम फैक्ट्री में बॉयलर के ब्लास्ट होने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि एक डेड बॉडी के मालवी में फंसे होने की बात बताई गई है। गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को उपचार के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है।
सदर एसडीओ ने बताया कि घायलों और मृतक की पहचान जारी है। हालांकि, कुछ घायलों की पहचान हुई है, लेकिन पुष्टि के बाद ही इसकी जानकारी दी जाएगी। घटना के बाद फैक्ट्री में मौजूद सभी लोग फरार हो गए हैं।