logo

बारात में खाने को लेकर हुआ खूनी विवाद, युवक को लगी गोली; मौत

asdaswd.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के समस्तीपुर में शादी की खुशियां तब मातम में बदल गईं, जब बारात में खाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई। घटना में जान गंवाने वाले युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर के रहने वाले मोहम्मद अमन के रूप में की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

खाने को लेकर हुआ था विवाद
बता दें कि समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम बारात में खाने-पीने को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी, जिसके बाद विवाद ने खूनी रूप ले लिया। इस दौरान गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। जख्मी युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचे परिजन और पुलिस
युवक की मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों सहित काफी संख्या में लोगों की भीड़ सदर अस्पताल में जुट गई। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर सदर DSP संजय कुमार पांडे, नगर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थानाध्यक्ष और ताजपुर थानाध्यक्ष भी अस्पताल पहुंचे। घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी लेने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Tags - Samastipur News Death Young man died Bullet fired Crime News