द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के एनएच-527 बी पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 2 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, खजौली के भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद अपनी इनोवा गाड़ी से दरभंगा की ओर जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार बाइक और उनकी गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में विधायक बच गए, लेकिन बाइक पर सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
विधायक की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त
बताया जा रहा है कि घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इस हादसे में विधायक की गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि बाइक सवार युवकों की हालत गंभीर है। घायल युवकों की पहचान रहिका थाना क्षेत्र के बीएम कॉलेज के 24 वर्षीय मुकेश कुमार ठाकुर और 20 वर्षीय संजीव कुमार ठाकुर के रूप में की गई है। घायलों को किया DMC रेफर
मालूम हो कि विधायक ने तुरंत घायलों की मदद की और उन्हें एक परिचित की निजी गाड़ी से जयनगर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। यहां अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज (DMC) रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में जयनगर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रोनित ने बताया कि घायलों को गंभीर हालत में दरभंगा भेजा गया है।
इस हादसे में विधायक अरुण शंकर प्रसाद को भी मामूली चोटें आईं हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना अचानक हुई। इससे वह काफी परेशान हैं। जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस पर आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।