logo

ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में गई बाइक सवार की जान, जानिए कहां का है मामला 

accident19.jpeg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के बांका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कटोरिया-बलियामहरा मुख्य सड़क मार्ग पर बीचकौड़ी मोड़ के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। ईंट लदे ट्रक से कुचलाने के कारण बाइक सवार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान कटोरिया थाना के बड़वासिनी पंचायत के हिंडोलावरण गांव के रहने वाले भैरन यादव के 35 वर्षीय बेटे विकास कुमार यादव के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने बाघमारी गांव के पास से उक्त ट्रक को जब्त कर लिया। हालांकि, ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के समय बाइक चालक कटोरिया बाजार से वापस अपने घर लौट रहा था। बीचकौड़ी मोड़ के पास ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार असंतुलित होकर ट्रक के नीचे आ गया। इसी बीच युवक ट्रक से कुचलाकर जख्मी हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Tags - Banka Road Accident Accident News Bike rider died Bihar News Latest News Breaking News