पटना:
आरआरबी-एनटीपीसी परिणाम में कथित गड़बड़ी को लेकर बिहार में अलग-अलग राजनीतिक दलों ने बंद का आह्वान किया है। इसके समर्थन में प्रदर्शनकारियों ने पटना में सड़क जाम कर दिया है। महुआ से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक डॉ. मुकैश रौशन ने अपने समर्थकों के साथ रामाशीष चौक पर बिहार बंद के तहत प्रदर्शन किया।
यूपी-बिहार में छात्रों का प्रदर्शन जारी
गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षा के परिणाम में कथित अनियमितता के आरोपों को लेकर बिहार और यूपी में छात्रों का प्रदर्शन जारी है। बिहार के पटना, नालंदा, नवादा और गया सहित कई अन्य जिलों में छात्रों का आक्रोश जारी है। इस बीच पटना के लोकप्रिय खान सर ने एक वीडियो जारी कर छात्रों से अपील की है कि वे प्रदर्शन ना करें। सरकारी संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाएं। मंत्रालय ने जो आश्वासन दिया है। कमिटी का गठन किया है। उसकी जांच रिपोर्ट का इंतजार करें। हिंसा किसी भी कीमत पर ना करें।
खान सर ने छात्रों से क्या अपील की है
इस बीच खान सर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में ये भी कहा कि आरआरबी ने पहले ही ये फैसला कर लिया होता तो ये नौबत नहीं आती। जब हम लोगों ने 8 मिलियन ट्वीट करवाया था तभी आरआरबी को चेत जाना चाहिए था। हालांकि, लड़कों ने जो हिंसा की वो कहीं से भी सही नहीं है। एक शिक्षक होने के नाते मैं हिंसा को समर्थन नहीं करता। ये गलत है। हमने लड़कों को समझाया है। 26 जनवरी को भी लड़कों को प्रदर्शन करने से रोका। हम कोशिश कर रहे हैं।
रेल मंत्रालय ने मामले में क्या कदम उठाया
2 दिन पहले ही रेल मंत्री अश्विनी बैष्णव ने मामले में एक प्रेस कांफ्रेंस किया था। कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष को छात्रों की चिंता पर संज्ञान लेने को कहा गया है। एक 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जो देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर छात्रों की शिकायत और चिंताओं को सुनेगी। अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगी। इस आधार पर आगे निर्णय लिया जायेगा। तत्काल प्रभाव से सीबीटी-2 और ग्रुप-डी की परीक्षा पर रोक लगा दी गई है।