द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जिले के रक्सौल में फिल्मी स्टाइल में आयकर विभाग और ED की टीम एक बड़ी चावल कंपनी में रेड करने पहुंची। इस दौरान एजेंसियों ने चावल कंपनी रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के रक्सौल, मोतिहारी, हरसिद्धि, पटना और दिल्ली के कई ठिकानों पर छापेमारी की। IT और ED की संयुक्त कार्रवाई में 300 से अधिक कर्मचारी और जवान शामिल थे। यह रेड शुक्रवार देर रात तक चली। बताया जा रहा है कि कंपनी पर आयकर चोरी का आरोप लगा ह। मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी बिहार, उत्तर प्रदेश समेत आसपास के कई राज्यों और देशों में चावल का कारोबार करती है। यह कार्रवाई रक्सौल के आमोदेई गांव में हुई है। जहां चावल कंपनी के मालिक का राइस मिल और घर है। छापामारी करने पहुंचे अधिकारी कंपनी मालिक के आय और व्यय के रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं। फिल्मी स्टाइल में की छापेमारी
बता दें कि यह रेड फिल्मी स्टाइल में मारी गई। कंपनी जाने के दौरान रास्ते में किसी को छापेमारी की भनक न लगे इसलिए अधिकारियों की टीम ने शादी का स्टीकर लगाकर प्राइवेट गाड़ियों का उपयोग किया। रेड करनी पहुंची टीम की गाड़ियों पर अविनाश परिणय नेहा का पोस्टर लगा था। बता दें कि टीम का काफिला लगभग 40 गाड़ियों का था। इससे लोगों को लगा कि गाड़ी में बाराती जा रहे हैं। हालांकि, जब रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कैंपस में मौजूद लोगों को जानकारी मिली कि गाड़ियों में बाराती नहीं बल्कि IT और ED के अधिकारी हैं, तो वो हैरान हो गए।