logo

बेतिया के DEO ने काली कमाई से अर्जित की अकूत  संपत्ति, 2 करोड़ कैश समेत मिला सोना चांदी का अंबार

DEO_2.jpg

द फॉलोअप डेस्क

 बिहार के बेतिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के घर पर विजलेंस टीम ने जब छापा मारा, तो स्थिति चौंकाने वाली थी। कमरे से नोट गिरते नजर आए, और टीम को तलाशी में लगभग 2 करोड़ रुपए की नगदी के साथ कई संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद हुए। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चलने वाली इस छापेमारी में बेतिया से अकेले करीब 70 लाख रुपए नकद मिले। इसके अलावा, सोने-चांदी की जूलरी और अन्य अहम दस्तावेज भी टीम के हाथ लगे, जिनके बाद विजलेंस की टीम सभी बरामदगी को लेकर पटना रवाना हो गई।
विजलेंस की स्पेशल टीम गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दे रही थी। 8 घंटे तक जिला शिक्षा पदाधिकारी से पूछताछ की गई, और तब जाकर यह खुलासा हुआ कि इतने बड़े पैमाने पर धनराशि उनके घर तक कैसे पहुंची। जांच से पता चला कि रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ पहले से कई शिकायतें थीं, जिनमें शिक्षकों और ठेकेदारों का आक्रोश भी था। आरोप है कि पदाधिकारी ठेकेदारी के काम में 30% कमीशन वसूलते थे, जिससे ही ठेकेदारों को काम मिलता था।
बताया जाता है कि उनका दफ्तर रात 10 से 11 बजे तक भी खुला रहता था और वहां पैसे के लेन-देन का काम चलता था। कई शिक्षक जो डेपुटेशन पर थे, उनके साथ भी विभिन्न प्रकार के लेन-देन किए जाते थे। हाल ही में चनपटिया में उन्होंने महायज्ञ करवाया था, जिसकी चर्चा जिले में जोरों पर थी। करीब 50 लाख की लागत से हुए इस महायज्ञ को लेकर भी कई सवाल उठे थे।
साथ ही, यह भी बताया जा रहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के दफ्तर में अभी भी कुछ ऐसे अधिकारी हैं, जिनकी कथित रूप से पैसे की हेरफेर में शामिल होने की संभावना है। अगर इस मामले की गहराई से जांच की जाती है, तो कई और नाम सामने आ सकते हैं।
इस छापेमारी ने बेतिया जिले में भ्रष्टाचार की गंभीर परतों को उजागर किया है और अब सभी की निगाहें इस मामले पर टिकी हुई हैं कि आगे क्या कार्रवाई होती है।

Tags - BIHARBIHARNEWSBIHASPOSTDEOBETIYAEDUCATIONSYSTEM