logo

दिवाली से पहले बिहार की हवा में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, कई शहरों का AQI हुआ खराब

aqi_bihar.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रोशनी के त्यौहार दिवाली में कुछ ही दिन बाकी है। लेकिन इसके पहले बिहार सहित आस-पास के कई इलाकों में प्रदूषण का लेवल निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। बिहार की राजधानी पटना सहित कई शहरों की हवा में प्रदूषण के कारण सांस लेना मुश्किल होता नजर आ रहा है। बता दें, ऐसे हर साल दिवाली के बाद बिहार की हवा में गिरावट नजर आती थी। लेकिन इस बार दिवाली से पहले ही राज्य का प्रदूषण स्तर बढ़ता दिखाई पड़ रहा है। 
राज्य के कई शहरों का AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) भी गंभीर स्तर पर पहुंच गया है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इससे लोगों को तरह-तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्याएं शामिल हैं। इस वजह से आने वाले समय में बिहार के लोगों को काफी परेशानी हो सकती है।

चिंताजनक है बिहार की बिगड़ती हवा 
बिहार में बढ़ता प्रदूषण का स्तर और बिगड़ती हवा चिंता का कारण बन चुके हैं। यहां बढ़ता वायु प्रदूषण हवा की गुणवत्ता को लगातार गिरा रहा है। वहीं, प्रदूषण के प्रकोप से बिहार की जीवन रेखा मानी जाने वाली गंगा नदी भी अछूती नहीं है। शहर का औद्योगिक कचरा गंगा के पवित्र जल को दूषित करने में अहम भूमिका निभा रहा है, जिससे जल जीवों और मनुष्यों को खतरा है। बिहार राज्य भूमि प्रदूषण से भी नहीं बचा है, यह कृषि पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है, जो फसल की गुणवत्ता पर असर डाल रहा है। बहरहाल, सरकार ने राज्य में बढ़ती प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन इसका फायदा होता नजर नहीं आ रहा है। सरकार को प्रदूषण की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने होंगे। क्या है बिहार में हवा की स्थिति
बिहार में दिवाली से पहले पटना सहित कई इलाकों की हवा बिगड़ गई है। इन इलाकों का AQI चिंता का विषय बन गया है। जानकारी हो, दिवाली से ठीक पहले पटना में AQI 236, हाजीपुर में 249 और कटिहार में 228 दर्ज किया गया है। वहीं, आसनसोल का AQI 229, बिहार शरीफ का 158, बक्सर का 141, बेगूसराय का 218, गया का 143, हाजीपुर का 249, मुजफ्फरपुर का 127 और मुंगेर में 225 AQI दर्ज किया गया।

आपको बता दें, जहां एक ओर बिहार के कई शहरों की एयर क्वालिटी प्रदूषण के कारण खराब हो गई है। वहीं, यहां के कुछ शहर ऐसे भी हैं जिनकी एयर क्वालिटी अच्छी है। ऐसे शहरों में शामिल मोतिहारी का AQI 63, पूर्णिया का 60, सासाराम का 57, सिवान का 138 और सहरसा का AQI 116 दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की माने, तो 'खराब' श्रेणी में आने वाले AQI के संपर्क में लंबे समय तक रहने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है, जबकि 'बहुत खराब' श्रेणी में आने वाले AQI के संपर्क में लंबे समय तक आने वाले लोगों को सांस संबंधी बीमारियों का जोखिम भी ज्यादा होता है। कैसे स्केल करें AQI 
AQI स्केल के जरिए वायु गुणवत्ता स्तरों को 4 क्लास में बांटा जाता है। इसके माध्यम से एयर क्वालिटी का पता लगाया जाता है। किसी जगह का AQI अगर 0-50 तक है, तो उसे अच्छा AQI माना जाता है, वहीं, 51-100 तक AQI 'संतोषजनक' है। अगर AQI 101-200 से है, तो उसे 'मध्यम' माना जाता है, जबकि 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 AQI को 'गंभीर' माना जाता है।


 

Tags - AQI Air Pollution Bihar Bihar News Bihar latest News