logo

बैंककर्मी 23 से 25 मार्च तक रहेंगे हड़ताल पर, ग्राहकों को होगी परेशानी

BANKKK.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
अपनी मांगों को लेकर यूएफबीयू (यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस) से जुड़े सभी बैंककर्मी 23 से 25 मार्च तक हड़ताल पर रहेंगे। यह जानकारी बीपीबीईए (बिहार प्रोविंशियल बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन) के नालंदा जिला महासचिव प्रभात कुमार ने दी। बता दें कि यूएफबीयू, 9 बैंक यूनियनों का एक समूह है, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी बैंक, विदेशी बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के करीब 8 लाख कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं।  

हड़ताल की मुख्य मांगें  
- सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती और अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करना।  
- बैंकिंग उद्योग में प्रति सप्ताह 4 कार्य दिवस का प्रावधान लागू करना।  
- ग्राहकों द्वारा दुर्व्यवहार और हमले से बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना।  
- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नई भर्ती की मांग।  
- ग्रेच्युटी अधिनियम में संशोधन कर इसकी सीमा बढ़ाकर 25 लाख रुपये करना और इसे आयकर से मुक्त करना।  

इस हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC), नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लॉइज (NCBE) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) जैसी प्रमुख यूनियनें शामिल हैं। हड़ताल के कारण बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ेगा। ग्राहकों को लेन-देन में परेशानी हो सकती है, इसलिए पहले से ही आवश्यक तैयारियां कर लें।

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News UFBU Bank Employees Strike