logo

बिहार के इस जिले में सजेगा बागेश्वर बाबा का दरबार, 6 से 10 मार्च तक करेंगे हनुमंत कथा 

babas.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जिन्हें बागेश्वर बाबा के नाम से भी जाना जाता है, एक बार फिर बिहार आने वाले हैं। बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड स्थित रामनगर में श्री राम जानकी मठ में बागेश्वर बाबा 6 से 10 मार्च 2025 तक हनुमंत कथा का आयोजन करेंगे। इस आयोजन के दौरान उनका दिव्य दरबार भी सजाया जाएगा।कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से चल रही
मिली जानकारी के अनुसार, धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मेरठ से आए कारीगर लगभग 60 एकड़ भूमि में पंडाल निर्माण में व्यस्त हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और उनकी टीम के ठहरने के लिए मठ परिसर में आधुनिक गेस्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा है। जबकि अन्य साधु-संतों के ठहरने के लिए कॉटेज बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा हेलीपैड का निर्माण और ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था भी की जा रही है।

कलश यात्रा से होगी शुरुआत
बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत 5 मार्च को रामनगर मठ से लखरांव शिव मंदिर तक भव्य कलश यात्रा से होगी। हनुमंत कथा प्रतिदिन अपराह्न 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान श्रद्धालुओं के सागर जैसे हुजूम को देखते हुए प्रशासन से अपील की गई है कि वे उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। ताकि बड़ी संख्या में आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Tags - Gopalganj Bageshwar Dham Pt Dhirendra Shastri Hanumant Katha Bihar News Latest News Breaking News