द फॉलोअप डेस्क
बिहार के सुपौल जिले में शनिवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। यहां के पिपरा में सेना के जवान ने अपनी कार से एक महिला को रौंद दिया, महिला की मौत हो गई। घटना पिपरा थाना क्षेत्र के श्यामनगर में नेशनल हाइवे 106 पर सुबह के वक्त घटी। तभी महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली हुई थी। वहीं, महिला को टक्कर मारने वाला जवान ड्यूटी जॉइन करने परिवार के साथ कोलकाता जा रहा था। घटना के बाद महिला के परिजनों में कोहराम मच गया।तेज रफ्तार ने ली महिला की जान
हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान रामपुर पंचायत के पकड़ी वार्ड 18 में रहने वाले जनार्दन मंडल की 50 वर्षीय पत्नी सीता देवी के रूप में की गई है। सीता देवी सुबह सड़क किनारे वॉक पर निकली थीं, तभी तेज रफ्तार में आ रही सेना के जवान की कार ने उन्हें कुचल दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, महिला को कुचलने वाला व्यक्ति सेना में हवलदार के पद पर तैनात है।
वहीं, घटना में गंभीर रूप से घायल सीता देवी को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पिपरा सीएचसी में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने दिया परिजनों का आश्वासन
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पिपरा थाना पुलिस ने परिजनों को आश्वासन देकर शव अपने कब्जे लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कार समेत उसमें सवार लोगों को अपने कब्जे में ले लिया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।