द फॉलोअप डेस्क
बिहार के गया से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां गया-डोभी रोड पर सड़क हादसे में एक एंबुलेंस और बुलेट की टक्कर हो गई, जिससे भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति जिंदा जल गया और बुलेट व एंबुलेंस जलकर राख हो गई। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
कैसे लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम गया-डोभी रोड पर जब एंबुलेंस और बुलेट की टक्कर हुई। तो बाइक एंबुलेंस के अंदर घुस गयी। टक्कर इतन जोरदार थी कि बुलेट की टंकी फट गई। इससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई। वहीं, एंबुलेंस के नीचे फंसे बाइक सवार युवक की जलने की वजह से मौत हो गई।पुलिस कर रही मामले की जांच
बताया गया कि हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े और आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन तब तक विकराल आग ने दोनों गाड़ियों को जलाकर राख कर दिया था। बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद अग्निशमन दस्ते को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में कर रही है।