गोपालगंज :
पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) इन दिनों बिहार(Bihar) आए हुए हैं। 4 दिनों से वे अपने माता-पिता और बड़े भाई विजेंद्र तिवारी के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने गंवई अंदाज में ग्रामीणों के साथ खूब इंजॉय किया। दरअसल, अपने किसी भी फिल्म के रिलीज होने से पहले या बाद वे अपने गांव आकर अपने माता-पिता और बड़े भाई का अर्शीवाद जरूर लेते हैं। इस बार वे शेरदिल(Sherdil) रिलीज होने के बाद घर पहुंचे हैं।
माता-पिता और बड़े भाई का लिया अर्शीवाद
पंकज त्रिपाठी ने कहा कि इस बार करीब 5-6 माह बाद गांव आया हूं। माता-पिता और बड़े भाई का अर्शीवाद लिया। अब गांव का आनंद ले रहे हैं। यहां आकर बहुत अच्छा लगता है। कहां वो भाग-दौड़ वाली जिन्दगी कहां ये गांव में सुकून भरी। यहां आकर लगता है कि जिन्दगी कितना ठहरा हुआ है। साथ ही उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि जल्द ही फुक्रे 3 ,ओ माई गॉड 2 ,वेव सीरीज मिर्जापुर 3 आनेवाली है।
बेलसंड गांव के रहने वाले पंकज त्रिपाठी
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी बरौली प्रखंड के बेलसंड गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम पंडित बनारस तिवारी और मां का नाम हेमवती देवी है। अक्सर वो किसी फिल्म की रिलीज से पहले दोनों का आशीर्वाद लेने पहुंच जाते हैं।