पटना:
बिहार में कोरोना के आकंड़े एक बार फिर डरा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 179 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1029 हो गई है। राज्य के 25 जिलों में कोरोना का असर दिखना शुरू हो गया है। वहीं, इन 25 जिलों की लिस्ट में पटना टॉप पर है। जहां पिछले 24 घंटे में 103 नए मामले मिले है। हैरानी की बात यह है कि राज्य में अब तक केवल 20 फीसदी लोगों ने बूस्टर डोज लिया है। जिसमें 18 साल से 59 साल के आयु के सिर्फ 13 प्रतिशत लोग है।राज्य में बढ़ते संक्रमितों को देखते हुए शनिवार यानि आज से टीका लगाने का महाअभियान शुरू किया जाएगा।
1000 के पार पहुंचा एक्टिव केस
बिहार में कुल सक्रिय मामलों की बात करें तो यह 1000 के पार कर गया है। जिसमें पटना जिले से केवल 650 केस हैं, इसके बाद भागलपुर में 56, गया में 36, मुजफ्फरपुर में 34, बांका में 32 और दरभंगा में 24 कोरोना मरीज हैं। शुक्रवार को केवल शेखपुरा, जमुई और बक्सर में शून्य सक्रिय मामले थे शुक्रवार को 1,32,897 नमूनों की जांच किए गए थे जिनमें 179 मामले सामने आए थे।
लगाने का महाअभियान आज से शुरू
वहीं कोरोना के संक्रमण की बढ़ती हुई रफ्तार को देखते हुए शनिवार को महाअभियान की शुरुआत की गई है। पटना के 65 केंद्रों; जिनमें स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत केंद्रों में टीके लगाए जाएंगे। बता दें कि शुक्रवार को संक्रमित पाए गए 179 में से 103 अकेले पटना के हैं। इसके बाद बांका के 16 , भागलपुर के 9, दरभंगा के 6 और मधुबनी 6 संक्रमित पाए गए हैं।