द फॉलोअप डेस्कः
बेगूसराय में बदमाशों ने दीपक कुमार (35) को घर से बुलाकर हत्या कर दी। इसके बाद मक्के की खेत में एसिड डालकर दफना दिया। बुधवार को ग्रामीण खेत में काम करने गए तो लाश देखी। फिर पुलिस को सूचना दी। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी चौधरी टोला की है। मामले की सूचना मिलने के बाद SP मनीष मौके पर पहुंचे। फिर शव की पहचान की गई। FSL को भी बुलाया गया है। सदर-1 DSP सुबोध कुमार के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है, जो मामले की जांच शुरू कर दी है।
सदर-1 DSP सुबोध कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। परिजनों ने बताया कि दीपक को '16 मार्च की रात को गांव के ही तीन लोग बुलाकर ले गए, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। 17 मार्च को मटिहानी थाने में दीपक के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। पिछले 3 महीने से दीपक दिल्ली में रह रहा था। होली से 10 दिन पहले ही घर आया था। आपसी रंजिश में हत्या की गई है। 16 मार्च की रात ही हत्या कर शव को मिट्टी में दफना दिया था।