द फॉलोअप डेस्क
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सर्च ऑपरेशन के दौरान बिहार के भागलपुर जिले के जवान संतोष कुमार शहीद हो गए। संतोष नवगछिया के इस्माइलपुर भिट्टा गांव के रहने वाले थे। घटना की पुष्टि उनके परिजनों ने की है। शहीद के चचेरे भाई बृजेश यादव ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी हुई, जिसमें संतोष गंभीर रूप में घायल हो गए। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
बृजेश ने बताया कि यूनिट से रात में एक बजे फोन आया था, लेकिन परिवार के लोग सो रहे थे, इसलिए कॉल नहीं उठा। सुबह संतोष की पत्नी साधना कुमारी को उनके भाई रूपक यादव ने घटना की जानकारी दी। रूपक भी आर्मी में हैं और नौशेरा सेक्टर में ही तैनात हैं। संतोष कुमार 3 साल से नौशेरा सेक्टर में ड्यूटी कर रहे थे। करीब 3 महीने पहले वे छुट्टी पर घर आए थे। रोजाना फोन पर घऱवालों से बात करते थे, लेकिन हाल के दिनों में बातचीत कम हो गयी थी। वह कहते थे, ''अभी व्यस्त हूं, ज्यादा बात नहीं कर पाऊंगा।'' शहीद संतोष की 3 बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी दीक्षा इस साल दसवीं में फर्स्ट डिवीजन से पास हुई है, दूसरी बेटी दीप्ति नौंवी में, तीसरी बेटी इशिका सातवीं में पढ़ती है और सबसे छोटा बेटा लक्ष्य सिर्फ 4 साल का है।