logo

3 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजे गये IAS विनय चौबे, ACB ने आज किया है गिरफ्तार 

मपदहवाब.jpg

रांची 
गिरफ्तारी के बाद IAS विनय चौबे को 3 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ACB ने शराब घोटाला के आरोप में आज ही उनको गिरफ्तार किया है। बता दें कि एसीबी की टीम उन्हें सुबह करीब 11 बजे उनके आवास से अपने कार्यालय ले गई थी। विनय चौबे पर यह आरोप है कि उनके कार्यकाल में नई उत्पाद नीति के जरिए छत्तीसगढ़ शराब सिंडिकेट ने झारखंड में घोटाला किया। इस मामले में झारखंड एसीबी ने सरकार की अनुमति से PE दर्ज की थी, जिसके बाद अब नियमित प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ की जा रही थी। ये भी गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ ईडी ने पहले इसी घोटाले में कार्रवाई करते हुए झारखंड कनेक्शन का खुलासा किया था। अक्टूबर 2024 में ईडी ने विनय चौबे और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। विनय चौबे ने पहले खुद को निर्दोष बताया था और कहा था कि उत्पाद नीति सरकार की मंजूरी से लागू हुई थी। 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News