logo

पटना के इस इलाके में बनेगा भव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, 22 खेलों का होगा आयोजन; खिलाड़ियों को मिलेगा ये फायदा

23r423.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना के पुनपुन क्षेत्र में डुमरी मौजा में एक भव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण होने जा रहा है, जो 100 एकड़ में फैला होगा। यह परियोजना राज्य सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ही गति पकड़ेगी। भूमि चिन्हित कर ली गई है और अप्रैल से किसानों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।

22 खेलों का होगा आयोजन
बताया जा रहा है कि इस स्टेडियम में लगभग 22 प्रकार के खेलों का आयोजन संभव होगा। यह स्टेडियम राजगीर के खेल परिसर से भी बड़ा होगा, क्योंकि राजगीर का खेल परिसर 90 एकड़ में बनाया गया था। जबकि पुनपुन स्टेडियम 100 एकड़ में फैला होगा। यहां क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती, वॉलीबॉल, गोल्फ, खो-खो, मुक्केबाजी और कई अन्य खेलों का आयोजन किया जा सकेगा।प्रशासन ने की कार्ययोजना की तैयारी
वहीं, प्रशासन ने इस परियोजना की कार्ययोजना तैयार कर ली है और राज्य सरकार को भेज दी है। ऐसे में उम्मीद है कि यह स्टेडियम अगले 3 साल में बनकर तैयार हो जाएगा। पटना रिंग रोड के निकट इसका निर्माण होने से बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

किसानों को मिलेगा मुआवजा
इसके साथ ही किसानों को उनके भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा देने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। क्योंकि राज्य सरकार ने इसके लिए राशि आवंटित करने का निर्णय लिया है। इस खेल परिसर का निर्माण पटना-गया फोरलेन और बिहटा-सरमेरा फोरलेन के पास किया जाएगा, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों के आयोजन में सहायक होगा।

बाहरी खिलाड़ियों के रहने की होगी व्यवस्था
इसके अलावा बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए रहने की व्यवस्था भी की जाएगी, जिसमें पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग सुविधा उपलब्ध होगी। इससे खिलाड़ियों को पटना शहर में आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्हें बिना किसी असुविधा के प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।

Tags - Patna Punpun Sports Stadium 22 Games 100 Acres Bihar News Latest News Breaking News