द फॉलोअप डेस्क
पटना के बाढ़ अनुमंडल में रविवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। धोबिया घाट पर गंगा नदीं में नहाने के दौरान एनटीपीसी में कार्यरत 38 वर्षीय राजा पांडेय और उनके 2 छोटे बेटों की डूबने से मौत हो गयी। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार राजा पांडेय रोज की तरह अपने दोनों बेटों, 9 साल के अंबर और 7 साल के युवराज को लेकर नहाने के लिए धोबिया घाट पहुंचे थे। वह रबर ट्यूब की मदद से बच्चों को तैरना सिखा रहे थे। तभी अचानक ट्यूब पानी में बह गया और दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए। बच्चों को डूबता देख राजा पांडेय उन्हें बचाने के लिए फौरन नदी में कूदे, लेकिन गंगा के तेज बहाव और गहराई के कारण वह खुद भी डूब गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय गोताखोर और बचाव दल मौके पर पहुंचे। काफी प्रयास के बाद सभी को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान सभी की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बचाव दल समय पर पहुंचता तो शायद जान बचाई जा सकती थी।