logo

स्कूटी से जा रही युवती को नशे में धुत पुलिसवाले ने छेड़ा, भीड़ ने जमकर की पिटाई 

आरोपी1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार के जमुई में रविवार देर रात शहर के खैरा मोड़ के समीप स्कूटी से जा रहे बहन और भाई को रोककर युवती के साथ थाने के चालक, सिपाही सहित तीन लोगों ने छेड़खानी की। जब भाई ने विरोध किया तो उसके साथ में मारपीट की गई। इससे आक्रोशित होकर आसपास के लोगों ने थाना के चालक की पकड़कर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मौके का फायदा उठाकर सिपाही विक्की सिंह वहां से भागने में सफल रहा। आरोपी चालक की पहचान अमलेन्दु कुमार सिंह के रूप में की गई है। ब्रेथ एनालाइजर से चालक की जब जांच की गई तो वह शराब के नशे में धुत पाया गया।
इस मामले में लड़की की मां के आवेदन पर टाउन में प्राथमिक की दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिक में चालक अमलेंदु सिंह, सिपाही विक्की सिंह सहित तीन को नामजद किया गया है। आवेदन में महिला ने कहा है कि बेटी और बेटा साथ में नीमा रंग मोहल्ले से नगर परिषद की ओर जा रही थी।
महिला ने बताया कि खैरा मोड़ के समीप थाना का चालक, सिपाही और एक अन्य युवक ने स्कूटी को रोका और चाबी निकाल ली। इस बीच चालक व सिपाही लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने बेटे के साथ मारपीट की। हल्ला हुआ तो स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया। सिपाही विक्की एवं उसका साथी भागने में सफल रहा। थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है।
एसडीपीओ ने कहा कि जमुई टाउन थानान्तर्गत खैरा मोड़ पर बाइक सवार पुरुष एवं महिला के साथ 3 आरोपियों ने अभद्र हरकत की। घटना की सूचना पर तत्क्षण डायल 112 की पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। अपराधी पुलिस विभाग से हो या कोई और प्रशासन समुचित धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी।


 

Tags - Biharbiharnewsbiharpostpolicemaneveteasingcrimenewscrimepost