द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कुत्ते को लेकर हुए मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि घटना पारू के जमुना गांव की है। यहां कुत्ते के विवाद में मंगलवार रात पड़ोस के दबंगों ने इंटर के छात्र 17 वर्षीय सूरज कुमार के दरवाजे पर चढ़कर उसके दोनों पैरों में गोली मार दी। साथ ही बदमाशों ने सूरज के भाई के साथ मारपीट भी की। इस घटना में एक गोली सूरज के जांघ से आर-पार हो गई। जबकि दूसरी गोली उसके पैर में फंस गई। घटना की जानकारी होने पर मुजफ्फरपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। ऑपरेशन कर निकाली गई पैर में फंसी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने पहले सूरज और उसके छोटे भाई अभिराज को दरवाजे से खींचकर रॉड से पीटा। फिर जब सूरज गिर गया, तो दबंगों ने उसके दोनों पैरों में गोली मार दी। इस वारदात में एक गोली सूरज के जांघ से आर-पार हो गई, लेकिन दूसरी पैर में ही फंस गई। इसके बाद परिजन घायल सूरज को लेकर बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसे भर्ती कराया गया। यहां ऑपरेशन कर सूरज के पैर में फंसी गोली निकाली गई। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पारू थाना के दारोगा पुलकित कुमार भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने सूरज का हालचाल जाना। दारोगा ने ऑपरेशन के दौरान पैर से निकाली गई बुलेट को जब्त कर लिया।
पुलिस गिरफ्त से दूर बदमाश
वहीं, इस मामले में पुलिस अबतक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। वारदात की जानकारी देते हुए सरैया SDPO कुमार चंदन ने बताया कि जमुना गांव में दबंगई करने के दौरान टिंकू सिंह ने छात्र सूरज को गोली मार दी। इस मामले में घायल सूरज के परिजनों के बयान पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए घर की घेराबंदी कर छापेमारी की जा रही है। SDPO का आश्वासन है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।परिजनों ने क्या बताया
बता दें कि घटना में जख्मी हुए सूरज की मां किरण देवी ने दारोगा को बताया कि सूरज के पति प्रभात कुमार नोएडा में काम करते हैं। पूरा परिवार नोएडा में ही पति के साथ रहता है। वह करीब 3 महीने पहले बच्चों के साथ गांव आयी थी। सोमवार की रात प्रभात ने घर के दरवाजे से कुत्ते को भगाया था, जिस पर उनकी नवल सिंह के बेटे टिंकू सिंह के साथ कहासुनी हो गई। इस पर टिंकू ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की। मंगलवार को फिर रात के समय नवल सिंह और उसके परिवार वाले दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान वो लोग ऊंचे राजनीतिक रसूख का हवाला दे रहे थे। तभी कहासुनी की आवाज सुनकर करीब रात 8:30 बजे सूरज और अभिराज बाहर आए व इसका विरोध किया। इस पर दबंगों ने सूरज और अभिराज को रॉड व लाठी-डंडे से मारा। जिससे सूरज गिर गया, तो टिंकू ने उसके पैर में गोली मार दी।
वहीं, सूरज की मां ने बताया कि पूरे विवाद के दौरान नवल सिंह की लाइसेंसी बंदूक से लगातार फायरिंग की जा रही थी। इस बीच कई राउंड फायरिंग हुई। परिजनों ने कहा जख्मी सूरज को होश आने के बाद गुरुवार को थाना पहुंचकर FIR के लिए लिखित आवेदन देंगे।