द फॉलोअप डेस्क
बिहार से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल कर्ज में डूबे एक परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खा लिया। यह मामला बांका अमरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बलुआ गांव का है, जहां कई सालों से पूरा परिवार कर्ज से परेशान था। जिसके बाद बैंक की ओर से जब घर आ कर पैसों की मांग की जा रही थी तो, कन्हैया महतो ने इससे छुटकारा पाने के लिए अपनी पत्नी और बच्चों को भी खाने में मिला कर जहर दे दिया। वहीं इस घटना में कन्हैया महतो की मौत हो गई जबकि पत्नी गीता देवी, पुत्री सविता कुमारी उम्र 16, पुत्र धीरज कुमार उम्र 12 और राकेश कुमार उम्र 8 साल की हालत गंभीर है।
कर्ज से परेशान परिवार ने खाया जहर
घटना को लेकर पुत्री सविता कुमारी ने बताया कि मेरे पिता पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था। किस्त वाले लगातार परेशान कर रहे थे। इसी बात को लेकर पिताजी और मां ने कहा मेरा नाम सब जगह खराब हो गया है, अब हम जी नहीं सकते हैं। उसने बताया कि पहले हमें जहर खिलाया फिर मां-पिता ने खाया। हालांकि मेरे छोटे भाई राकेश कुमार ने मुंह में लेने के बाद जहर उगल दिया था।
अस्पताल जाने के क्रम में कन्हैया महतो की हुई मौत
वहीं परिजनों ने बताया कि कन्हैया महतो कर्ज से परेशान होकर रात 2 बजे जहर खा लिया। फिर इसकी सूचना मिलते ही सभी लोगों को आनन फानन में रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक इलाज कर चार लोगों की गंभीर अवस्था देख भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल जाने के क्रम में कन्हैया महतो की मौत रास्ते में ही हो गई थी। फिलहाल तीन की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है।