द फॉलोअप डेस्क
पटना के बाढ़ अनुमंडलीय थाना क्षेत्र के पुराई बाग में सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 4 लोगों की मौत हो गयी है। चारों नवनिर्मित शौचालय टंकी का सेंटरिंग खोलने के लिए अंदर गए थे। जिसके बाद वे अंदर फंस गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शवों को बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार 4 मजदूर सेंटरिंग खोलने के लिए टंकी में उतरे थे। बाद में दम घुटने से चारों की मौत हो गयी। मजदूरों के फंसे होने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और सभी को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया गया। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम शुभम कुमार ने ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस मौके पर भेजा। लेकिन तबतक सभी की मौत दम घुटने से हो गयी थी। मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। पुलिस ने मृतक के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।