logo

Corona Update : बिहार में डराने लगा है कि कोरोना, बीते 24 घंटे में मिले 309 मरीज

corona15.jpg

पटना:
बिहार में कोरोना संक्रमण एकबार फिर रफ्तार पकड़ रही है। बिहार में पिछले 24 घंटों में 309 नए मामले आए हैं। वहीं कल 338 नए मामले आए थें। संक्रमितों की संख्या कम जरूर है लेकिन डराने वाली है। सरकार ने सतर्कता दिखाते हुई सैंपल जांच बढ़ाया है। पटना सहित बिहार के हर जिले में बाहर से आने वाले लोगों के हिसाब से सैंपल जांच की संख्या बहुत कम है।

सरकार ने संबंधित अधकारियों को दिया आदेश 
बिहार सरकार भी सतर्कता बरताते हुए कुछ गंभीर फैसले लिए है। हर चिंहित जगह सैंपल जांच होना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दे दिए गए है। नए मिले संक्रमितों में ज्यादातर मरीज अपने घर में ही क्वारेंटाइन हो कर अपना इलाज करा रहें है और कुछ हॉस्पिटल में अपना इलाज करा स्वस्थ्य हो रहें हैं। कोरोना संक्रमितों में लगभग ने कोरोना की पूरी डोज ले ली है। सरकार कोरोना के टीकाकरण पर पूरा जोर दे रही है।

पटना में 182 मामले
बता दें कि सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी पटना में मिले है।  कल पटना में 182 मामले सामने आए थें। वहीं पटना में आज एक्टिव मरीजों की संख्या 137 है। वहीं भागलपुर में 23 सहरसा में 14 सुपौल में 14 जहानाबाद 12 मुजफ्फरपुर और गया में 10 -10 एक्टिव मरीज हैं। वहीं एक दिन पहले पटना में 182 एक्टिव मरीज थे। वही भागलपुर में 30 सहरसा में 4 सुपौल में 8 जहानाबाद में 6 मुजफ्फरपुर में 12 और गया में 7 एक्टिव मरीज थे।

 विगत 24 घंटों में 1,36,986 की जांच
आपको बता दें कि बिहार में विगत 24 घंटों में 1,36,986 की जांच हुई है। अब तक कुल 8,20,548 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1389 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.36 है।