logo

BPSC परीक्षा मामला : PK ने गड़बड़ी के खिलाफ शुरू किया अनिश्चितकालीन आमरण अनशन, जन सुराज के लोग भी बैठे

CM0023333.jpg

पटना
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार BPSC परीक्षा में हुई अनियमितता के खिलाफ BPSC अभ्यर्थियों के साथ गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के समीप अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उनके साथ BPSC अभ्यर्थी और जन सुराज के कई लोग भी धरना स्थल पर बैठे हैं। प्रशांत किशोर का कहना है कि जब तक बच्चों को न्याय नहीं मिलता तब तक वह अनशन पर बैठे रहेंगे। जन सुराज ने छात्रों के हित में सरकार के समकक्ष 5 मांगें रखी हैं - 

1.    70वीं बीपीएससी परीक्षा ने हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और पुनर्परीक्षा कराई जानी चाहिए। 

2.    2015 में 7 निश्चय के तहत किए वादे के अनुसार 18 से 35 साल के बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। 

3.    पिछले 10 वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितता और पेपर लीक की जांच एवं दोषियों पर की गई कार्रवाई पर श्वेत पत्र जारी किया जाये। 

4.    लोकतंत्रकी जननी बिहार को लाठीतंत्र बनाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। 

5.    बिहार की सरकारी नौकरियों में बिहार के युवाओं की कम से कम दो तिहाई हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए डोमिसाइल नीति लागू की जाए।  

प्रशांत किशोर के साथ BPSC के दर्जनों छात्र भी आमरण अनशन पर बैठे हैं। इसके अलावा, जन सुराज के तमाम नेता भी मौके पर मौजूद हैं। 


 

Tags - BPSC Bihar Bihar News Bihar latest News Bihar News Update Bihar News in Hindi Bihar latest