logo

भोजपुर में पुलिस का बड़ा अभियान, 101 गिरफ्तार; जानिये क्या है इसका कारण 

arrested.jpg

भोजपुर 

भोजपुर एसपी राज के निर्देश पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और शराब जब्ती को लेकर चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान में पुलिस ने 77 आरोपितों को धर दबोचा। वहीं, पुलिस के दबाव में आकर 24 वांछितों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इस तरह कुल 101 आरोपितों को जेल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपितों में तीन हत्या के मामले में, दस हत्या के प्रयास में, 19 वारंट में और चार आर्म्स एक्ट के तहत पकड़े गए हैं। अन्य अपराधों में शामिल छह अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़े। इसके अलावा, 35 लोगों को शराब पीने और चार को शराब की अवैध बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान चार अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया। साथ ही, 115 लीटर देसी शराब बरामद की गई और 3,500 लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया। इस अभियान के दौरान पांच जमानतीय, आठ अजमानतीय और दो कुर्की मामलों का भी निष्पादन किया गया। गीधा पुलिस ने चार और चरपोखरी पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया।

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi