logo

सेहत : स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले को सरकार देगी 500 रुपये का च्यवनप्राश और हॉर्लिक्स: बन्ना गुप्ता

banna_gupta_thumb1.jpg

रांची:

सरकारी ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले को सरकार 500 रुपये तक का च्यवनप्राश या हॉर्लिक्स सहित टी-शर्ट, टोपी देकर सम्मानित करेगी। वहीं रक्तदान करने वाले को अब 25 रुपए की जगह अब 50 रु का रिफ्रेशमेंट दिया जाएगा। अस्पतालों के अव्यवहारिक एवं असंवेदनशील अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उक्त आश्वासन सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल को दिया है। जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत संगठन लहू बोलेगा के नदीम खान की अगुवाई में रक्तदान से संबद्ध संगठनों के प्रतिनिधियों ने कांग्रेस भवन में मंत्री से मुलाकात की थी। प्रतिनिधिमंडल ने टीम एनआरएचसी,नामकुम में हुए कार्यक्रम में भी अपनी बात रखी।

 

क्या की गई है 11 सूत्री मांग

झारखंड के अस्पताल बल्ड के लिए मरीजों को इधर-उधर दौड़ाते हैं, जबकि जरूरत पड़ने पर नियमत: अस्पताल को ही रक्त की व्यवस्था करनी है। इसकी व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा सामाजिक संगठनों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से कई मांग की हैं। जिसमें 39 महीनें से डोनर कार्ड को पूर्व की भांति चालू करने, रांची की शहरी घनी आबादी वाले स्लम एवं अल्पसंख्यक बस्तियों (हिंदपीड़ी,आज़ाद बस्ती,लोअर बाज़ार,चुटिया, पुंदाग, दीपाटोली) में पीएचसी-सीएचसी अविलंब खोले जाने, जेनरिक दवाओं को प्रोमोट करेने, इकलौती वॉल्वो ब्लड बस को 24 जिलों में खरीदारी कर चालू करने जैसी मांग शामिल है। 

क्या कहा मंत्री ने 

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मांगें न्यायोचित और व्यवहारिक हैं। जिसपर अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित होगी। ब्लड से संबंधित मुद्दों पर व्यवहारिक नीति बनाई जाएगी। स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित कर प्रचारित- प्रसारित किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में लहू बोलेगा के नदीम खान, अधिवक्ता इम्तियाज अशरफ़, मोहम्मद बाबर, असफ़र खान, नवाब चिश्ती, आसिफ़ अहमद गुड्डू, साक़िब ज़िया, गुरुनानक सेवक जत्था के जयंत मुंजाल और ख़ालसा मेहर से हर्षवर्धन आदि शामिल थे।