प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हजारीबाग की ओर से मंगलवार को हजारीबाग बड़ा अखाड़ा सेवा केंद्र पर संस्था के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा का 53 वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम ने बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद एवं पूर्व
बरहरवा प्रखंड कार्यालय में आज नवचयनित 20 सूत्री सदस्यों के लिए स्वागत समारोह रखा गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि बरक़त खान एवं बरहरवा प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने किया।
जिन जिलों में संगठन विस्तार का कार्य पूर्ण रूप से नहीं किया गया, वहां कार्यवाहक प्रभारी की घोषणा की गयी। नयी टीम में नए चेहरों के साथ-साथ अनुभव का भी ख्याल रखा गया है। इस साल पार्टी का केंद्रीय महाधिवेशन भी होना है।
मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने सहजानंद सरस्वती चौक के पास पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार के आवास के समक्ष रांची नगर नगर निगम की ओर से कराए जा रहे सड़क व नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मेयर ने बताया कि सड़क व नाली निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ 13 लाख 45 हजार 532 रुपय
बरहरवा प्रखण्ड के मधुआ पाड़ा में जिले का पहला राइस मिल पुरूषोत्तम राइस भोग का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने फीता काटकर किया। इस दौरान मुख्य रूप से राइस मिल के प्रोपराइटर भगवान भगत सपरिवार उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के निधन पर रांची प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्र ने की। सभी ने कमाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने और दो मिनट के मौन के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी।
झारखंड एवं बिहार के मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी करवाने में छात्रों एवं अभिभावकों के बीच चर्चित एवं लोकप्रिय संस्थान गोल इंस्टीट्यूट ने छात्रहित में गोल टैलेंट सर्च परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 तथा मु
सांसद ने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता सेवा को ही अपना धर्म समझता है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी कार्यकर्ताओं को यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि अंत्योदय के भाव से विकास का कार्य सरकार कर रही है। कार्यकर्ता समाज के जरूरतमंदों के लोगों की से
राज्य सरकार लगातार उन लोगों की घर वापसी पर काम कर रही है जो लोग अपने शहर से बाहर काम करने जाते तो हैं लेकिन वहां अच्छी सुविधा ना मिलने पर मुसिबतों में फंस जाते हैं। ताजा मामला पोटका प्रखंड का है। मुसाबनी की अंजली पान की घर वापसी सुनिश्चित हो गई है।
बड़कागांव प्रखंड के पकरी बरवाडीह में पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब था। ग्रामीण अंधेरे में रह रहे थे । वे शिकायत लेकर स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के पास पहुंचे थे। विधायक ने ग्रामीणों को मंगलवार को ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवा दिया।
भाकपा जिला मंत्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी के जीवन भर समर्पित कार्यकर्ता रहे डॉ खगेन्द्र ठाकुर ने अपने प्रचुर लेखन से हिंदी साहित्य को समृद्ध किया। हिंदी आलोचना में उनका नाम प्रतिष्ठित है।
दीपक प्रकाश ने कहा कि देश की युवा राष्ट्र की ताकत है और देश की रीड की हड्डी है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुये कहा कि स्वामी विवेकानंद जी मात्र 25 वर्ष की आयु में देश, समाज ओर मानवता के लिए एक अलग सन्यास का रास्ता तय करके भारत तथा भारतीयता और