logo

वीरेंद्र राम को कोर्ट में किया गया पेश, 10 दिनों की रिमांड की मांगी गई इजाजत

viru2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को ईडी कोर्ट में पेश किया गया। सबसे पहले आज सुबह ईडी की टीम वीरेंद्र राम को सदर अस्पताल लेकर पहुंची थी। वहां कोरोना जांच किया गया उसके बाद ईडी के विशेष अदालत में पेश किया गया। ED ने 10 दिनों के लिए वीरेंद्र राम को रिमांड पर लेकर पूछताछ की इजाजत मांगी है। रिमांड पर लेकर वीरेंद्र राम से यह जानने की कोशिश की जाएगी, कि आखिर इस अकूत काली संपत्ति को उन्होंंने कैसे कमाया है। इसके पीछे किन लोगों का संरक्षण उनको मिलता था। बता दें कि बुधवार को ईडी ने वीरेंद्र राम से पूछताछ की तो वह सटीक जवाब नहीं दे पाए थे। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार से ही वीरेंद्र राम के झारखंड, बिहार सहित देशभर के कुल 24 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी थी। दूसरे दिन मंगलवार को  भी सुबह 5 बजे से ही छापेमारी शुरू हुई थी। 

यह भी पढ़ेंः- वीरेंद्र राम की पत्नी ने ED अधिकारियों को कहा- मेरे डाइनिंग पर बैठकर मत खाओ गंदा हो जाएगा


एक पेन ड्राइव भी हुआ है बरामद 
बुधवार शाम वीरेंद्र राम को उनके घर से ED की ऑफिस लाया गया था। जहां ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर (ED joint director) सहित कई अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की थी। बता दें कि दो दिनों तक चली ईडी की छापेमारी में भारी मात्रा में सोना-हीरे के जेवरात मिले हैं, जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। सूत्रों के मुताबिक वीरेंद्र राम के पास एक पेन ड्राइव मिला है। जिसमें कई अहम सुराग हैं। इस पेन ड्राइव के खुलते ही कई लोगों पर गाज गिर सकती है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT