logo

सिमडेगा में बेटे ने पिता की लाठी से पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

DEATH9.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
सिमडेगा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कोलेबिरा थाना क्षेत्र के एडेगा गांव में एक बेटे ने नशे में अपने ही पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने त्वारित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे सहुन टोपनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक 15 अप्रैल को मनसिद्ध टोपनो और उनके बेटे सहुन टोपनो के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। झगड़े के दौरान सहुन ने गुस्से में आकर लाठी से अपने पिता पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सिमडेगा सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक बनी रही। 

डॉक्टरों ने मनसिद्ध की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची रिम्स रेफर किया, लेकिन परिजनों के पास उन्हें ले जाने के लिए पैसे नहीं थे। मजबूरन वे उन्हें घर वापस ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मनसिद्ध की मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही कोलेबिरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पत्नी और मां अलिशा टोपनो ने थाने में लिखित शिकायक दी, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सहुन को जेल भेज दिया। 

Tags - Jharkhand News Simdega News Simdega Latest News Father murdered son killed