द फॉलोअप डेस्क
02-03 मार्च, 2023 को रांची में प्रस्तावित G-20 Summit में भाग लेने के लिए काफी संख्या में G-20 देशों के Delegates एवं ऑफीशियल पदाधिकारी आ रहे हैं। वे 1.03.2023 को रांची पधारेंगे। होटल रेडिसन ब्लू (आवासन सह-सम्मेलन स्थल) एवं चाणक्या बीएनआर में वे ठहरेंगे। रांची एसएसपी द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से होटल रेडिसन ब्लू एवं होटल चाणक्या बीएनआर के आस-पास के क्षेत्रों में Drone, Paragliding, Hot Air Balloon एवं अन्य संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाते हुए No Flying Zone /Red Zone घोषित करने का अनुरोध डीसी से किया है। एसएसपी द्वारा किए गए अनुरोध के परिप्रेक्ष्य में डीसी ने सदर एसडीओ को G-20 Summit के प्रतिनिधियों के आगमन के एक दिन पूर्व एवं प्रस्थान के एक दिन बाद तक उक्त स्थलों के आस-पास No Flying Zone / Red Zone घोषित करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
एसडीओ ने ये आदेश किए जारी
- होटल रेडिसन ब्लू एवं होटल चाणक्या बीएनआर के 500 मीटर की परिधि को Drones, Paragliding and Hot Air Balloons के संदर्भ में 'No Fly Zone' घोषित किया जाता है तथा उक्त क्षेत्र में तथा उसके ऊपर Drones, Paragliding and Hot Air Balloons सर्वथा वर्जित रहेंगी।
- यह निषेधाज्ञा दिनांक 28.02.2023 के पूर्वाह्न 05:00 बजे से दिनांक 04.03.2023 के रात्रि 10:00 बजे तक के लिए लागू रहेगा।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT