logo

ग्रील में अटका बच्चे का सिर, पूरे मेले में मची अफरा -तफरी

grill.jpg

द फॉलोअप डेस्कः  
पाकुड़ में तीन दिवसीय राष्ट्रीय जूट महोत्सव कार्यक्रम चल रहा है। जिला मुख्यालय स्थित रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। महोत्सव में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। कुछ लोग अपने बच्चों के साथ इस मेले में पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर बाउंड्री के तौर पर ग्रील लगाए गए हैं। लेकिन ये ग्रील बहुत बड़ी परेशानी का सबब बन गया। किसी नई जगह पर जाने से बच्चे शैतानी तो करते ही है, इस मेले में आया एक बच्चा भी बदमाशी कर रहा था, तभी उसने ग्रील में अपना गर्दन अटका लिया। ग्रील छोटा है और सिर बड़ा इस कारण बच्चे की गर्दन उसमें फंस गई। जिसके बाद आस-पास अफरा तफरी का माहौल बन गया। बच्चे ने खेल-खेल में अपना सिर ग्रील में घुसा लिया था। 

यह भी पढ़ेः- शादी से किया मना तो नाबालिग पर फेंका तेजाब, जा सकती है आंखों की रोशनी


बढ़ गई थी बेचैनी 
बच्चे का गर्दन ग्रील में फंस जाने के बाद लोग उसके सिर को निकालने का प्रयास करने लगे। काफी संख्या में वहां भीड़ जुट गई। मौके पर मौजूद मेडिकल टीम, पुलिस के अधिकारी व जवान भी पहुंच गए। माइक से बच्चे के पास भीड़ ना लगाने की अपील की जा रही थी। बच्चे को पानी पिलाया जा रहा था। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रिल को काटकर बच्चे का गर्दन निकाला गया। कुछ देर तक लोगों के बीच बेचैनी बढ़ गई थी। लेकिन बच्चा सही सलामत निकल गया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली । 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT