logo

हेमंत सरकार युवाओं को दौड़ा-दौड़ा कर मार रही है: शिवराज सिंह चौहान

NEWS218.jpg

एमपी, छत्तीसगढ़, ओडिशा के तर्ज पर जेएमएम से बेहतर योजना बहनों के सम्मान में देगी बीजेपी: बाबूलाल मरांडी

द फॉलोअप डेस्क 

कंद्रीय शिवराज सिंह चौहान ने आज बीजेपी की परिवर्तन सभा में कहा कि हेमंत सरकार युवाओं को दौड़ा-दौड़ा कर मार रही है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के हज़ारीबाग प्रमंडल में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत आज इटखोरी से की गयी। इसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल रहे। मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री एवं झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी सत्ता में आई तो सबसे पहले माँ भद्रकाली मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार का कार्य करेगी जिसे  हेमंत सरकार द्वारा रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर रोक लगाने वाली सरकार, पाँच लाख नौकरी देने वाली हेमंत सरकार युवाओं को दौड़ा दौड़ा कर मार रही है। जुल्म की पराकाष्ठा है। बेईमान और भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि परिवर्तन यात्रा झारखंड को नया परिवर्तन देगी।

क्या कहा बाबूलाल ने 

वहीं प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि झूठ बोलकर सत्ता में आई हेमंत सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। बेरोजगारों को भत्ता, विधवा को ढाई हज़ार, नौविवाहिता को सोने का सिक्का, महिलाओं को दो हज़ार प्रत्येक माह, युवाओं को पाँच लाख नौकरी, नौकरी नहीं तो भत्ता, प्रत्येक परिवार को 72 हज़ार सलाना, ग़रीबों को दस लीटर पेट्रोल जैसे वादों का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह में आचार संहिता लग जाएगी बावजूद युवाओं को ठगने के लिए दौड़ करवा रही है हेमंत सरकार। युवाओं को हेमंत सोरेन ने जॉब नहीं मौत दिया है। ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा की हेमंत की सरकार ने पाँच वर्षों तक झारखंड के खनिज संपदा को लूटने का कार्य किया है। बालू कोयला, पत्थर यहाँ तक की सेना की जमीन भी लूट लिया। 


मौके पर ये लोग थे मौजूद 
मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साव, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, सांसद काली चरण सिंह, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, विधायक किशुन दास, हजारीबाग प्रमंडल के कार्यक्रम प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, पूर्व सांसद पीएन सिंह, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रभारी विनय जायसवाल, जिलाध्यक्ष रामदेव भोक्ता समेत प्रदेश और जिला के पदाधिकारीगण मंच पर उपस्थित रहे।


 

Tags - Hemant soren killing Shivraj Singh Chouhan Jharkhand News News Jharkhand