logo

पूरे राज्य से सचिवालय घेरने पहुंचे 1500 सीएचओ, कहा- अतिरिक्त काम से निजात दीजिए

CHO_H.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मचारी आज रांची के सचिवालय के पास धरना प्रदर्शन करने बैठे हैं। इन कर्मचारियों की मांग है कि इनको नियमित किया जाए। वेतन बढ़ाया जाए। साथ ही अतिरिक्त काम के प्रभाव से मुक्त किया जाए। कर्मचारियों का कहना है कि एक साथ उन्हें दो या तीन जगह पर ड्यूटी दी जाती है, इस कारण वह अपना लक्ष्य नहीं पूरा कर पाते हैं। हेल्थ सेक्टर में उन्हें जितना योगदान देना चाहिए वह नहीं दे पाते हैं। सरकार की योजनाओं का काम ही इतना दे दिया जाता है कि वह अपने मूल काम को पूरा नहीं कर पाते हैं। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गृह जिला में ट्रांसफर मिलना उनका अधिकार है लेकिन उससे भी उनको वंचित किया जाता है।

यह भी पढ़ेंः- कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतारा, अधिवेशन में शामिल होने जा रहे थे


1500 की संख्या में पहुंचे सभी जिलों से 
वर्तमान में उनका वेतन 25 हजार है और 15 हजार इंसेटिव दिया जाता है। लेकिन वह 15 हजार उनको कभी समय पर नहीं दिया जाता है। किसी का 1 साल तो किसी का 2 साल से इंसेटिव लंबित है। उनको अपने ही पैसे निकालने के लिए अलग से डोनेशन देना होता है तब जाकर पैसे निकलते हैं। आज 1500 की संख्या में सीएचओ नेपाल हाउस के पास घेराव करने पहुंचे हैं। कल ये सभी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पास वार्ता करने जाएंगे। अगर कल कुछ सकारात्मक बात हो जाती है तो वह 25 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास नहीं घेरेंग। लेकिन कल बन्ना गुप्ता से कुछ अच्छा रिसपॉन्स नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT